बीजेपी परिवर्तन यात्रा पहुंची सिरोही, शिवसेना ने दिखाए काले झंडे - Rajasthan Hindi news
Published : Sep 10, 2023, 9:10 PM IST
सिरोही. भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा ने रविवार को मण्डार से होते हुए जिले में प्रवेश किया. मण्डार में स्वागत के बाद रेवदर में आमसभा हुई, जहां यात्रा में मौजूद सांसद देवजी पटेल, कनकमल कटारा, पूर्व सांसद पुष्प जैन ने सरकार पर जमकर वार किया. यात्रा रेवदर विधानसभा के बाद आबू-पिण्डवाड़ा विधानसभा पहुंची. स्वागत के बाद आम सभा के स्वरुपगंज में यात्रा के जाने के दौरान उड़वारिया टोल नाके पर शिवसेना की ओर से परिवर्तन यात्रा को काले झंडे दिखाए गए. शिवसेना जिलाध्यक्ष रमेश रावल ने कहा कि भाजपा ने जिले की गरीब जनता को धोखा दिया है और लूटा है.