अलवर में अनशन पर बैठे जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, देखें वीडियो - वेतन विसंगति के खिलाफ जेल प्रहरी की भूख हड़ताल
वेतन विसंगति की दूर करने की मांग को लेकर अलवर सहित पूरे प्रदेश में जेल प्रहरी मैस का बरिष्कार करके ड्यूटी कर रहे हैं वे 21 जून से आमरन अनशन पर बैठे हैं. इस दौरान अलवर में जेल प्रहरियों की तबीयत खराब हो रही है. अब तक 23 जेल प्रहरी बीमार हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जेल प्रहरियों ने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी. उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी. बता दें कि अलवर में छह दिनों से जेल प्रहरियों की हड़ताल चल रही है. शुरूआत में उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया परंतु कोई समाधान नहीं निकला. उसके बाद से दिनांक 21 जून से सभी जेल प्रहरियों नें अपने मैस का बहिष्कार करने भूख हड़ताल कर रहे हैं. अब उनकी तबीयल बिगड़ती जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का सिलसिला लगातार जारी है.