Digvijay Singh in Kota: दिग्गी राजा ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया 'बारात', मंत्री धारीवाल को सम्भालने की दी जिम्मेदारी - भारत जोड़ो यात्रा बारात
कोटा एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने मजाक में कुछ ऐसा कहा जो चर्चा का सबब बन गया. उनके बयान से लगा कि भारत जोड़ो यात्रा उनके लिए एक बारात है (Digvijay Singh in Kota). विमान से उतर एयरपोर्ट लॉबी में जाते वक्त मंत्री शांति धारीवाल से कहते सुने गए- शांति आज से संभालो बारात (Bharat Jodo Yatra Baraat). धारीवाल सुन नहीं पाए तो बोले क्या? इस पर दिग्गी राजा ने दोहराया बारात संभालो. ऐसा सुन पास मौजूद कांग्रेस के नेता ठहाके लगाकर हंस दिए. शांति कहते सुने गए- सर तैयारी पूरी है. इससे पहले एक विशेष विमान से सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश दिग्विजय सिंह संग एयरपोर्ट पर पहुंचे. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कोटा एयरपोर्ट पर इन सभी को रिसीव करने पहुंचे थे. दिग्गी राजा ने शांति धारीवाल को गले लगाया और जयराम रमेश से कहा कि शांति धारीवाल ने कोटा शहर का नक्शा बदल दिया है. इसके बाद वे अन्य कांग्रेस के नेताओं से मिलने लगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST