Illegal liquor destroyed : करीब सवा करोड़ की अवैध शराब की पेटियों पर चला पीला पंजा - Rajasthan Hindi News
नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में गुरुवार को ब्यावर मार्ग स्थित हाउसिंग बोर्ड के निकट आबकारी थाने में विभाग की ओर से जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को नष्ट कर दिया. ये पेटियां हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब थी, जिन्हें दो मामलों में जब्त किया गया था.आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी रामगोपाल ने बताया कि आबकारी पुलिस के माल गोदाम में दो मामले में जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की 1541 पेटियां हरियाणा निर्मित के निस्तारण के लिए टीम का गठन किया गया था. इसके तहत 2022 के 2 मामलों में जब्त अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को नष्ट कर दिया गया. रामगोपाल के अनुसार नष्ट शराब की अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपए आंकी गई है. कार्रवाई के दौरान आबकारी निरोधक दल के रामगोपाल सहित आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.