सांवरिया सेठ के भंडार से दूसरे चरण में निकले 5.5 करोड़, दान राशि 12 करोड़ रुपये के पार
Published : Dec 14, 2023, 9:02 AM IST
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के आराध्य भगवान सांवरिया सेठ की महिमा का अंदाजा दान राशि से भी लगाया जा सकता है. दूसरे चरण में 5 करोड़ 58 लाख की गिनती की जा सकी. इसके साथ ही दान राशि 12 करोड़ के पार हो गई. तीसरे चरण में गुरुवार को काउंटिंग होगी. मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा के अनुसार दो महीने बाद दान पात्र खोला गया. दान पात्र के बाद वेट कक्ष में प्राप्त राशि और ऑनलाइन चढ़ावा राशि की भी गणना की जाएगी. बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ को मेवाड़ का प्रमुख आराध्य देव माना जाता है. भंडार से प्राप्त राशि मंदिर के विकास विस्तार और मेंटेनेंस के अलावा आसपास के 16 गांवों के विकास कार्यों पर खर्च की जाती है.