Sawan 2023 : बिजयनगर में नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, 'भस्म नृत्य' ने मोहा भक्तों का मन - Rajasthan Hindi News
अजमेर के बिजयनगर में रविवार को श्रावण मास के अवसर पर बापू बाजार चौराहे पर स्थित गौरीशंकर नीलकंठ महादेव मंदिर पर कांवड़ यात्री पहुंची. जिसके बाद बाबा महाकाल की नगर भ्रमण यात्रा निकाली गई. इस दौरान आयोजन समिति की ओर से भगवान महाकाल की शाही सवारी का आयोजन किया गया. गाजे-बाजे के साथ बाबा महाकाल की सवारी शिव मंदिर से प्रारंभ होकर कृषि मंडी रोड, पीपली चौराहा, महावीर बाजार, बापू बाजार होती हुई पुनः मंदिर आकर विसर्जित हुई. महाकाल के नगर भ्रमण के दौरान उज्जैन के कलाकारों द्वारा भस्म नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं. वहीं, दिल्ली के कलाकारों ने भगवान शिव, खाटू श्याम और उज्जैन के महाकाल की आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की. कांवड़ यात्रा एवं बाबा महाकाल के नगर भ्रमण सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका अनेक भक्तों ने आशीर्वाद लिया.