Rajasthan Assembly Election 2023: पायलट ने साधा भाजपा पर निशाना, कहा-परिवर्तन यात्रा में सबकुछ है, लेकिन जनता नहीं
Published : Sep 9, 2023, 8:23 PM IST
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को टोंक में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. निवाई में 10 सितंबर को होने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा की तैयारियों का जायजा लेने अन्य दिग्गज कांग्रेस नेताओं संग पहुंचे पायलट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा कई तरह की यात्राएं निकाल चुकी है. इन यात्राओं में सबकुछ है. लेकिन जनता नहीं है. इसकी वजह है कि जनता समझदार हो चुकी है. बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान विपक्ष की भूमिका का सही से निर्वहन नहीं किया. जनता जानती है कि भाजपा चुनाव को देखते हुए यात्रा निकाल रही है. पायलट ने कहा कि भाजपा नेता विवादित बयान देकर और लोगों को आपस में लड़वाकर वोट चाहती है, लेकिन जनता अब इससे उब चुकी है. अब वह भाजपा से किसान, युवा, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जवाब चाहती है.