कांग्रेस मीटिंग के दौरान जमकर हंगामा, वेद सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी
Published : Aug 23, 2023, 5:11 PM IST
चाकसू (जयपुर).चुनावी नजदीक आने के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का मन टटोल रहे हैं. चाकसू कस्बे के निजी गार्डन में कांग्रेस की ओर से आयोजित मीटिंग में विधायक और टिकट की दौड़ में शामिल दावेदार के समर्थक आमने-सामने हो गए. दोनों गुटों के लोगों ने जमकर नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक PCC सचिव और प्रभारी शंकर डंगायच यहां पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे. इसी दौरान एक गुट के लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंच गए. उन्होंने बाहरी भगाओ, स्थानीय को टिकट दो के नारे लगाए. यह देख मौके पर माहौल गर्म हो गया. पर्यवेक्षक समेत अन्य नेता माहौल बिगड़ता देख वहां से चले गए. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश कर मामला शांत कराया. कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा का कहना है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 2018 में वेद प्रकाश सोलंकी को विधायक बनाया था. आरोप है कि विधायक बनने के बाद एक दिन भी गांव में नहीं आए और न तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक भी काम कराया. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता में रोष है.