छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर विवाद, वार्ता के बाद निर्मल चौधरी ने किया धरना समाप्त - Rajasthan Hindi news
श्रीगंगानगर में डीएवी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी इस छात्रसंघ कार्यालय का (Nirmal Chaudhary Protest in Sriganganagar) उद्घाटन करने आए थे लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उद्घाटन की अनुमति नहीं दी. ऐसे में कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में निर्मल चौधरी छात्रों के साथ धरने पर बैठ गए. हालांकि कॉलेज प्रशासन से वार्ता के बाद धरना समाप्त हो गया. वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से माफी मांगी है. प्रशासन ने कहा है कि छात्रसंघ पदाधिकारियों में मनमुटाव के चलते छात्र संघ उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अब शीतकालीन अवकाश के बाद से दोबारा बैठक कर उद्घाटन की तिथि घोषित की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST