राजस्थान

rajasthan

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पहुंचीं चाकसू

ETV Bharat / videos

वसुंधरा राजे ने चाकसू में किया रोड शो, कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना - भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 10:48 PM IST

चाकसू (जयपुर).विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी चाकसू पहुंचीं. यहां उन्होंने चाकसू से भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा के समर्थन में रोड शो किया और दीपावली स्नेह मिलन समारोह में शिरकत की. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के चाकसू पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में प्रदेश में अराजकता का माहौल बना है. कांग्रेस के कुशासन से हर वर्ग त्रस्त रहा है. अब जनता बदलाव के मूड में है और राजस्थान में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने भाजपा को मजबूत करने के लिए चाकसू से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. चाकसू में भाजपा प्रत्याशी रामावतार बैरवा की ओर से दिपावली स्नेह मिलन और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details