आरएमजीबी क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंस गए थे लोग और फिर... - Rajasthan Hindi News
जोधपुर शहर के सरदारपुरा स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय भवन की तीसरी मंजिल में शुक्रवार शाम को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिस समय आग लगी, उस दौरान तीसरी मंजिल पर तीन से चार लोग थे जो अंदर फंस गए. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया गया. इसके बाद नगर निगम की स्काइलिफ्ट मशीन मौके पर पहुंची, जिसकी सहायता से फंसे हुए लोगों को निकाला गया. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी और जाब्ता भी पहुंचा. लोगों को वहां से हटाया गया. निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST