RTH Bill : उदयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, चिकित्सकों ने निकाली रैली
राजस्थान के उदयपुर में भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध हो रहा है. शुक्रवार को इस बिल के विरोध में निजी और सरकारी डॉक्टर्स पीछले कई दिनों से आंदोलन पर हैं. रेजिडेंट भी दो घंटे रोजाना काम का बहिष्कार कर रहे है. शुक्रवार को आईएमए के बैनर तले सभी डॉक्टर्स आरएनटी कॉलेज में एकत्रित हुए. उसके बाद रैली के रूप में जिला कलेक्ट्री के बाहर पहुंचे और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुनील चुग के नेतृत्व में इस बिल को वापस लेने की मांग की गई. विरोध-प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने जमकर नारेबाजी की और राइट टू हेल्थ बिल वापस नहीं लेने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने का ऐलान किया.