राजस्थान

rajasthan

दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा

ETV Bharat / videos

Panther Rescue in Udaipur : दो शावक सहित मां को जयसमंद सेंचुरी में छोड़ा... - उदयपुर में पैंथर का रेस्क्यू

By

Published : May 1, 2023, 2:58 PM IST

उदयपुर में इन दिनों पैंथर का आतंक देखने को मिल रहा है. शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार पैंथर के बढ़ते मूवमेंट के कारण वन विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. उदयपुर से सलूंबर इलाके में 1 माह से पैंथर का खौफ था, जिसमें मां समेत दो बच्चे लगातार इलाकों में विचरण कर रहे थे. तीनों को वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. अब वन विभाग की टीम ने रविवार को तीनों को जयसमंद सेंचुरी में सुरक्षित छोड़ा है. क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे के कब्रिस्तान में तीन पैंथर के मूवमेंट का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने रेस्क्यू के प्रयास शुरू कर दिए थे. अलग-अलग जगह पर पिंजरे लगाए गए, लेकिन पैंथर हर बार पिंजरे के पास होकर गुजर जाते थे. लंबे प्रयासों के बाद एक शावक पिंजरे में कैद हुआ. इसके बाद दूसरे सावक को पकड़ने के लिए विभाग ने नए पिंजरे लगाए. इस तरह तीनों को पिंजरे में कैद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details