जंगल से निकलकर आबादी क्षेत्र में घुसा भालू, रेस्क्यू टीम ने किया ट्रेंकुलाइज - सवाई माधोपुर न्यूज टूडे
Published : Dec 19, 2023, 1:01 PM IST
सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर वन्य जीवों के आबादी क्षेत्र में घुसने के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के खंडार में सामने आया, जहां एक भालू मंगलवार सुबह कस्बे में घुस गया. भालू पंजाब नेशनल बैंक के पास कॉलोनी में आ घुसा. भालू को देख कॉलोनी के रहवासियों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे रेंजर विष्णु गुप्ता के निर्देशन में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद भालू को ट्रेंकुलाइज किया. इसके बाद टीम ने भालू को जंगल में छोड़ दिया. बता दें कि नेशनल पार्क में लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं.