कोटा में 150 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू... - ETV Bharat Rajasthan news
कोटा में वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे एक 7 फीट लंबे और 150 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू (Rescue of crocodile in Kota) किया. यह मगरमच्छ चंद्रलोई नदी से निकलकर हाथीखेड़ा गांव के कुएं में गिर गया था, जहां काफी दिनों से भूखा-प्यासा पड़ा हुआ था. जितेंद्र सिंह हाथीखेड़ा ने बताया कि उन्होंने इस मगरमच्छ को करीब 1 सप्ताह पहले कुएं में देखा था और इस संबंध में वन विभाग की टीम को उन्होंने सूचना दी थी. इस पर वन विभाग की टीम ने बुधवार शाम को रस्सी के सहारे इसे बाहर निकाला है. वनपाल धर्मेंद्र चौधरी का कहना है कि वजनी होने के कारण मगरमच्छ को निकालने में काफी मशक्कत लगी है. उसके पेट में रस्सी का फंदा लगाया और उसे ऊपर खींचा गया. उसे सावन भादो डैम में छोड़ा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST