खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर निकली रथ व निशान यात्रा...देखें वीडियो - Rajasthan Hindi news
अजमेर के बिजयनगर में लखदातार सेवा मित्र मंडल के तत्वावधान में बाबा खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर रथ व निशान यात्रा (Rath Yatra on birth anniversary of Khatushyamji) निकाली गई. रथयात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. बाबा खाटूश्यामजी की निशान व रथ यात्रा में बाबा महाकाल, सहित अन्य आकर्षक झांकियों सजाई गई. साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रद्धालु झूमते नजर आए. रथ यात्रा में बालाजी , राम-लक्ष्मण सीता के साथ ही उज्जैन के महाकाल की सवारी की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही. रथ यात्रा में 101 किलो मावे का केक भी झांकी के रुप में प्रस्तुत किया गया. रथयात्रा तेजा चौक से प्रारम्भ हुई और चार बत्ती चौराहे से बापू बाजार, बालाजी मन्दिर, होते हुए दरबार कॉलोनी स्थित श्याम मन्दिर पर जाकर सम्पन्न हुई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST