राजस्थान

rajasthan

गहलोत पर राठौड़ का तंज- पैर में लगने के बावजूद बिना सहारे अचानक चलने लगे गहलोत

ETV Bharat / videos

गहलोत पर राठौड़ का तंज- पैर में लगने के बावजूद बिना सहारे अचानक चलने लगे गहलोत - गहलोत पर राठौड़ का तंज

By

Published : Aug 21, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:16 PM IST

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने एक बार फिर राज्य की गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला है. राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में लगी चोट पर तंज कसते हुए कहा कि मैंने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में कहा आपकी पैर में लगने के बावजूद भी बिना सहारे के अचानक चलने लगे. इसके लिए आपको बधाई. राठौड़ ने कहा कि जैसे ही राहुल गांधी राजस्थान आए, गहलोत पैरों पर खड़े हो गए. राठौड़ ने कहा कि मैं जानता हूं कि अंगूठे के फ्रैक्चर का इलाज ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. क्योंकि फॉर्मेशन का जो पीरियड होता है, वो 21 दिन के बाद चालू हो जाता है और 35 दिन में पूरा हो जाता है. लेकिन सीएम के तो काफी दिन गुजर जाने के बाद भी पैर ठीक नहीं हुआ. इसलिए मैंने कहा था एम्स में किसी डॉक्टर को उनको अपना पैर दिखाना चाहिए. इस बात को सीएम अशोक गहलोत अन्यथा ले गए. वहीं इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कोयला घोटाला, प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ के मामलों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने सचिन पायलट पर भी जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने बोला था कि में नौजवानों के पैरों के छालों की कसम खाता हूं. जो आरपीएससी में पेपर लीक और अन्य मामलों में जुटे हैं उनके खिलाफ मेरा आंदोलन जारी रहेगा. राठौड़ ने कहा कि जब सचिन पायलट सीडब्ल्यूसी में चले गए तो सब बंद हो गया. यह इन लोगों का सत्ता संघर्ष है. चाहे सचिन पायलट हों या अन्य लोग हो. राठौड़ ने कहा कि अब राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं, बल्कि डिलीट होगी. वहीं, उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इसमें भी घोटाला नजर आता है. राज्य की सरकार द्वारा बांटे जा रहे राशन किट पर भी उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से हमला बोला.

Last Updated : Aug 21, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details