राजस्थान

rajasthan

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

ETV Bharat / videos

Rajasthan Politics : सरकार दो खेमों में बंटी, विधानसभा में बोलने पर मंत्री भी सुरक्षित नहीं - अर्जुन राम मेघवाल - Rajasthan Hindi news

By

Published : Jul 23, 2023, 7:59 PM IST

श्रीगंगानगर.केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रविवार को राजस्थान की गहलोत सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गहलोत की इस सरकार में महिला, दलित, युवक, विधायक के साथ ही मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार दो खेमो में बंटी है, इसलिए प्रदेश में अत्याचार और भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में फिसड्डी साबित हो रही है. दलित, महिला और युवा कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि विधायक दिव्या मदेरणा भी सुरक्षित नहीं है. दिव्या मदेरणा कहती हैं कि दोनों तरफ पुलिस की सुरक्षा रहती है फिर भी हमले हो रहे हैं. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में महिला उत्पीड़न की आवाज उठाई तो उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री श्रीगंगानगर में भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details