राजस्थान की IAS डॉ. अपराजिता सिंह ने प्रशिक्षु IPS संग सादगी से रचाई शादी
जयपुर/हैदराबाद. तेलंगाना के मछलीपट्टनम में ज्वाइंट कलेक्टर (जेसी) के पद पर कार्यरत राजस्थान की डॉ. अपराजिता सिंह सिंवर ने बुधवार को प्रशिक्षु आईपीएस देवेन्द्र कुमार के साथ डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार की मौजूदगी में शादी की. हालांकि, उनकी शादी बिना किसी धूमधाम के कार्यालय कर्मियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में शालीनता से आयोजित की गई. डॉ. अपराजिता सिंह सिंवर और देवेन्द्र कुमार ने आज एक दूसरे को माला पहनाई और सभी ने उनकी सराहना की. यूपी कैडर के देवेन्द्र कुमार फिलहाल हैदराबाद में पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं. शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा वेमावरम, गुडलावलेरु मंडल में श्रीकोंडालम्मा अम्मावरी के दर्शन करने गया.