राजस्थान

rajasthan

Uproar in Congress meeting in Udaipur

ETV Bharat / videos

कांग्रेस की बैठक में हंगामा, टिकट को लेकर आपस में उलझे दावेदारों के समर्थक, कहा- बाहरी को नहीं करेंगे स्वीकार - Rajasthan Assembly Election

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 2:22 PM IST

उदयपुर. राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी संग्राम जैसे हालात बन गए हैं. खासकर कांग्रेस में टिकट के दावेदारों और उनके समर्थक आए दिन आपस में भिड़ रहे हैं, जिसकी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. ताजा वाकया झीलों की नगरी उदयपुर से सामने आया है. यहां कांग्रेस की बैठक में पार्टी के कार्यकर्ता अचानक नारेबाजी करने लगे और देखते ही देखते आपस में उलझ गए. वहीं, ये वाकया राज्य सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ और मंत्री मूकदर्शक बने देखते रहे. दरअसल, उदयपुर शहर विधानसभा सीट के दावेदारों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान सरकार के मंत्री मुरारी लाल मीणा और मंत्री भजनलाल जाटव मौजूद थे. वहीं, बैठक के बीच में ही कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर नारेबाजी करने लगे. ऐसे में दोनों मंत्रियों के सामने ही कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर समर्थकों को अलग किया, उसके बाद मामला शांत हुआ. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्थानीय प्रत्याशी को ही टिकट मिलना चाहिए. अगर किसी बाहरी प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाता है तो फिर सीट को निकालना मुश्किल होगा. असल में बैठक के दौरान दिनेश श्रीमाली और राजीव सुहालका के समर्थक आमने-सामने आ गए. दोनों ही पक्ष की ओर से टिकट की मांग की गई है. वहीं, इस पूरे मामले पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि स्थानीय दावेदार लंबे समय से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में किसी स्थानीय को ही टिकट दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details