राजस्थान

rajasthan

आरएलपी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हनुमान बेनीवाल

ETV Bharat / videos

Rajasthan Assembly election 2023: गठबंधन नहीं हुआ, तो आरएलपी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: हनुमान बेनीवाल - आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 6:13 PM IST

आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की सत्ता संकल्प यात्रा ने नागौर के मकराना में प्रवेश किया. इस दौरान बेनीवाल ने रोड शो किया. मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ राजनीतिक दलों से गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है. यदि चर्चा सफल नहीं होगी, तो भी आरएलपी सभी 200 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. हालांकि उन्होंने इशारों ही इशारों में यह कहा कि छोटे राजनीति दलों से उनकी चर्चा चल रही है. हनुमान बेनीवाल ने बताया कि एक सप्ताह बाद आरएलपी उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. अभी नामों पर मंथन चल रहा है. उन्होंने कहा कि मिर्धाओं ने नागौर जिले का विकास नहीं किया और रिछपाल मिर्धा उम्र के साथ-साथ मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आरपीएससी सदस्य के तौर पर कर्नल केसरी सिंह को नियुक्ति दी है. यह व्यक्ति संकीर्ण मानसिकता का है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक संवैधानिक पद पर नियुक्ति तो दे दी, उसके बाद में माफी भी मांग रहे हैं. वह सत्ता में हैं, उन्हें ऐसे व्यक्ति को बर्खास्त कर देना चाहिए. सरकार के पास पावर है, चाहे तो उसे गिरफ्तार भी कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details