गहलोत सरकार पर गरजे सीपी जोशी, कहा- सरकार हर क्षेत्र में फेल है, भाजपा को मिलेगी ऐतिहासिक जीत - गहलोत सरकार पर गरजे सीपी जोशी
Published : Sep 9, 2023, 5:16 PM IST
उदयपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ अब दलगत सियासी हमले भी तेज हो गए हैं. शनिवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर के दौरे पर रहे. यहां मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए जोशी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की जनता मौजूदा सरकार से खासा आक्रोशित है. ऐसे में जब चुनाव के बाद परिणाम आएंगे तो भाजपा की यहां ऐतिहासिक जीत होगी. जोशी ने आगे कहा कि गहलोत सरकार हर क्षेत्र में फेल हो चुकी है. अपराध में आज राजस्थान नंबर 1 पर पहुंच गया है. वहीं, महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और दुराचार की घटनाओं ने राज्य को शर्मसार करने का काम किया है. यही वजह है कि आज भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा को जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए योजना बना रहा है. साथ ही सनातन को गालियां दी जा रही है, लेकिन जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे साफ है कि ये सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है.