Rajasthan assembly Election 2023 : लाडनूं प्रत्याशी विधायक मुकेश भाकर बोले- कांग्रेस एकजुट है, भाजपा दिशाहीन पार्टी - Rajasthan Hindi news
Published : Oct 22, 2023, 7:09 PM IST
कुचामन सिटी.विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. कांग्रेस ने शनिवार को 33 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें लाडनूं विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने दोबारा विधायक मुकेश भाकर को प्रत्याशी बनाया है. टिकट मिलने के बाद मुकेश भाकर कार्यकर्ताओं के लवाजमे के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने उनपर दोबारा भरोसा जताया है, जिस पर वे खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही लाडनूं के विकास क्रम को आगे भी निरंतर जारी रखेंगे. कांग्रेस आलाकमान ने जनता की भावनाओं की कद्र करते हुए, लोकप्रिय और जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट जारी किए हैं. इनमें भी सर्वाधिक टिकट युवाओं को दी गई है. उन्होंने कहा कि समूची कांग्रेस पार्टी एकजुट है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ेगी. लाडनूं से भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित नहीं किए जाने पर भाकर ने कहा कि भाजपा दिशाहीन पार्टी है. भाजपा में फूट और गुटबाजी हावी है, जिसके कारण अब तक भाजपा अपना प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर सकी है.