Rajasthan Assembly Election 2023 : समर्थकों के साथ आवेदन देने पहुंचे दावेदार, बेकाबू हुई भीड़ - Rajasthan Hindi news
Published : Aug 27, 2023, 10:43 PM IST
सवाई माधोपुर. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रताओं से फीडबैक ले रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस नेता पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा और पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सवाई माधोपुर पहुंचे. दोनों नेताओं ने आलनपुर स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत की. इस दौरान विधानसभा चुनावों में टिकट चाहने वाले दावेदारों की जमकर भीड़ उमड़ी. सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास और खंडार विधानसभा सीट से करीब 24 नेताओं ने मंत्री रमेश मीणा और रघुशर्मा को अपना आवेदन सौंपा. इस दौरान दावेदारों के समर्थक जुलूस के रूप में एक के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचते रहे और जमकर नारेबाजी करते रहे. बेकाबू समर्थकों की भीड़ को देखकर उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं रुके. इसके बाद इन्हीं हालातों में आवेदन लिए गए.