राजस्थान

rajasthan

श्याम नगर में फिर धंसी रोड

ETV Bharat / videos

जयपुर के श्याम नगर में फिर धंसी रोड, स्थानीय लोगों को बड़े हादसे का डर - Road Collapse Again in in Shyam Nagar

By

Published : Jul 2, 2023, 7:46 PM IST

राजधानी जयपुर में मानसून के साथ ही सड़कें खराब इंजीनियरिंग की पोल खोल देती हैं. बीते साल मानसरोवर और इससे पहले सी स्कीम के मुख्य मार्गों पर में रोड धंसने से 25 फीट तक के गड्ढे होने की तस्वीरें सामने आई. वहीं, इस बार मामला श्याम नगर के अयोध्या पथ का है, जहां एक के बाद एक करीब 5 मर्तबा रोड धंस चुकी है. इसे लेकर स्थानीय लोगों को बड़े हादसे का डर सता रहा है. राजधानी के श्याम नगर अयोध्या पथ वासियों को रोड पर चलते हुए ट्रैफिक का नहीं, बल्कि रोड धंसने का डर बना रहता है. बीते 2 महीने में 2 बार और 2 साल में करीब 5 बार यहां रोड धंस चुकी है. गनीमत ये है कि इन हादसों में अब तक कोई कैजुअल्टी नहीं हुई, लेकिन शायद जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि पिछली मर्तबा 11 जून को जब रोड रखी थी तो उसमें एक ट्रक तक धंस गया था. वहीं, ताजा मामला रविवार का है, जहां रोड धंसने से करीब 10 फुट लंबा-चौड़ा गड्ढा हो गया. एहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों ने ही बैरिकेडिंग लगाते हुए आवागमन को बंद करवाया और अपने-अपने सोर्स के माध्यम से जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों को फोन लगाया. मौके पर पहुंचे जेडीए के अधिकारियों ने बताया कि सीवर लाइन लीकेज होने की वजह से रोड के अंदर मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे सड़क धंस गई. उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जब तक सीवर लाइन का समाधान नहीं हो जाता, तब तक रोड का स्थाई समाधान नहीं हो सकता. हालांकि, जेडीए के इस जवाब से स्थानीय लोग संतुष्ट नजर नहीं आए और उन्होंने इसे एक गैर जिम्मेदाराना बयान बताते हुए जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details