मिलावटी तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर व पैकिंग करने की मशीन बरामद - Rajasthan Hindi news
जयपुर के चाकसू थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मिलावटी तेल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा (Raid on adulterated oil factory in Jaipur) मारा है. जानकारी के मुताबिक डीएसटी टीम को क्षेत्र में मिलावटी तेल बनाने व सप्लाई करने की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी व पुलिस की संयुक्त रूप से चाकसू कस्बे में टिगरिया रोड स्थित एक ऑयल फैक्ट्री पर छापा मारा. टीम ने मौके से तेल से भरे हुए 23 पीपे, 6 ड्रम भरे हुए, 3 बड़े टैंक, 500 खाली पीपे समेत विभिन्न ब्रांड के स्टिकर व पैकिंग करने की मशीन मिली. बताया जा रहा है कि पाम ऑयल मिलाकर सरसों का तेल बनाया जाता है और मार्केट में सप्लाई किया जाता है. पुलिस ने मौके पर मिले सामान को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST