उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट को लेकर क्या बोले रघुवीर मीणा, आप भी सुनिए - Raghuveer Meena
उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार देर रात अज्ञात लोगों ने ब्लास्ट (Udaipur Ahmedabad railway track blast) कर दिया था. इससे पटरियों पर क्रैक आ गया था. घटना के बाद मौके पर बारूद भी मिला था. बदमाशों की साजिश पुल को उड़ाने और रेलवे ट्रैक को बर्बाद करने की थी. धमाके से चार घंटे पहले ही इस ट्रैक से ट्रेन गुजरी थी. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को ही इस लाइन का लोकार्पण किया था. फिलहाल, घटना की जांच एनआईए और एनएसजी कर रही है. वहीं आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान मीणा ने ईटीवी भारत से बातचीत की और कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच हो रही है. ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस पूरे मामले को लेकर जांच एजेंसियां अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि उदयपुर में जी-20 की बैठक का आयोजन होना है और गुजरात चुनाव भी है. इस बीच इस तरह की घटना घटित हुई की जांच की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST