राग मल्हार 2023: मानसून में अच्छी बारिश के लिए टी पॉट पर की पेंटिंग्स - Jodhpur Rang malhar 2023 tea pot paintings
मानसून में अच्छी बारिश की कामना को लेकर रविवार को जोधपुर के चित्रकारों और आमजन ने रंग मल्हार के तहत चाय की केतली पर पेंटिंग से अपनी भावनाएं उकेंरी. जोधपुर में राग मल्हार का यह पांचवा संस्करण है. इसके समन्वयक प्रदीप्तोदास ने बताया कि ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर की ओर से मसूरिया पहाड़ी पर स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति उद्यान में आयोजित राग मल्हार में 70 पार्टिसिपेंट शामिल हुए हैं. जिन्होंने बहुत सुंदर तरीके से टी पोट पर पेंटिंग्स की है. इसकी शुरुआत 2009 में जयपुर से हुई थी और अब यह भारत सहित सिंगापुर, कोरिया, जर्मनी आदि देशों में भी हो रहा है. इससे पहले पंखी, टीशर्ट, बैग और झंडे पर चित्रकारी हो चुकी है. वहीं राग मल्हार में भाग लेने आए कलाकारों का कहना था कि पूरे देश में एक साथ होने वाली इस पेंटिंग से हमारी भावनाएं जुड़ी रहती है. उम्मीद रहती है इस मानसून में बारिश अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि गत वर्ष अमरेला पर पेंटिंग की गई थी इस बार की पोस्ट पर पेंटिंग की जा रही है. क्योंकि चाय का बारिश के साथ अलग तरह का संबंध होता है. बारिश में चाय सबकी जरूरत बन जाती है. ऐसे में बारिश के साथ चाय की चुस्की को ध्यान में रखते हुए यह थीम रखी गई है.