Python in Pratapgarh : 4 दिन में भी नहीं पकड़ पाई वन विभाग की टीम, स्नेक कैचर ने दो घंटे में किया रेस्क्यू - Rajasthan Hindi News
प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखण्ड क्षेत्र के पाल मूंगाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल भाग द्वितीय में पिछले चार दिनों से खौफ पैदा कर रहे कुंए में बैठे 12 फीट के अजगर का आखिर बुधवार को रेस्क्यू कर लिया गया. लेकिन हैरत की बात यह है कि चार दिन बाद भी वन विभाग के लोग अजगर को रेस्क्यू करने में असफल रहे है. मीडिया में वाहवाही लूटने के लिए धरियावद रेंजर तेजपाल सिंह ने प्रेस नोट तो जारी कर दिया, लेकिन अपनी कमियों को छुपाते हुए. वन विभाग की टीम पिछले चार दिनों से सुविधाओं और संसाधनों के अभाव का हवाला देकर अजगर को रेस्क्यू नहीं कर पाई. आखिरकार निराश होकर वन विभाग की टीम ने प्रतापगढ़ के रहने वाले स्नेक कैचर भंवरलाल को धरियावद के मूंगाणा में बुलाया. भंवरलाल और उनके साथी ने अजगर को महज दो घंटे में रेस्क्यू कर कुंए से बाहर निकाल लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST