गोगामेड़ी हत्याकांड के विरोध में सड़कों पर उतरा राजपूत समाज, देखें VIDEO - Rajasthan Bandh
Published : Dec 6, 2023, 4:44 PM IST
चूरू/सवाई माधोपुर/बांसवाड़ा.राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बीच जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या के बाद प्रदेश भर में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना के विरोध में बुधवार को राजस्थान बंद का आह्वान किया गया, जिसके तहत सभी दुकान-प्रतिष्ठान बंद रखे गए. चूरू शहर के इंद्रमणि पार्क में राजपूत समाज और सर्व समाज के लोग इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन के रूप में जुलूस निकाला. वहीं, सवाई माधोपुर में में भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला. बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग जिला मुख्यालय के बजरिया स्थित टोंक बस स्टैंड पर एकत्रित हुए और बजरिया के मुख्य बाजारों में जुलूस निकालकर दुकानें बंद रखने का आह्वान किया. बांसवाड़ा में भी सभी बाजार आज सुबह से बंद रहे. साथ ही निजी स्कूलों को भी सुरक्षा के लिहाज से बंद रखा गया है. शहर के गांधी मूर्ति एरिया में राजपूत समाज ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. सुरक्षा के लिहाज से प्रदेश भर में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.