राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, बढ़ी मरीजों की पेरशानी

ETV Bharat / videos

Right to Health Bill: उदयपुर में भी राइट टू हेल्थ बिल का विरोध, बढ़ी मरीजों की पेरशानी - राइट टू हेल्थ बिल की कॉपियां जलाई

By

Published : Mar 23, 2023, 5:05 PM IST

झीलों की नगरी उदयपुर में भी राइट टू हेल्थ बिल को लेकर निजी चिकित्सकों के बाद सरकारी चिकित्सक भी सरकार से तकरार कर रहे हैं. चिकित्सकों के विरोध-प्रदर्शन का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उदयपुर के एमबी अस्पताल में भी गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में मरीजों की लाइन लगी हुई नजर आई. मरीजों का कहना है कि राज्य सरकार और चिकित्सकों को बातचीत कर कोई हल निकालना चाहिए. चिकित्सकों के विरोध के कारण मरीजों को उपचार करवाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ सरकार के मंत्रियों ने भी साफ कर दिया है कि अब इस बिल में बदलाव नहीं किया जाएगा. दूसरी और चिकित्सकों की नाराजगी बरकरार है. हाल ही में जयपुर में प्रदर्शनकारी चिकित्सकों ने राइट टू हेल्थ बिल की कॉपियां जलाई थीं. बता दें कि कुछ संशोधनों के साथ ही राइट टू हेल्थ बिल राजस्थान विधानसभा में पारित किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details