Naggi Border : भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की मूर्तियों का अनावरण, भावुक हुए परिजन - International Naggi Border in Sriganganagar
राजस्थान के सरहदी जिले श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में नग्गी डे को लेकर बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नग्गी बॉर्डर स्थित शहीद स्मारक व दुर्गा मंदिर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर 1971 में हुए भारत पकिस्तान युद्ध में शहीद हुए 21 जवानो की मूर्तियों का अनावरण किया गया. शहीदों के परिजन इस पल पर भावुक हो गए. इस कार्यक्रम में सेना के उच्च अधिकारी GOC DS बिष्ट, सांसद निहालचंद मेघवाल, DIG BSF अमित त्यागी व अन्य सैन्यधिकारियो के साथ स्थानीय प्रशासन ने पुष्प चक्र अर्पित कर वीर जवानो को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सन 1971 में कर्नल रहे एसएस सैनी द्वारा भारत-पाक युद्ध में शहीद जवानों के शौर्य गाथा का वर्णन कर कार्यक्रम को देशभक्ति की भावनाओं से भर दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद शहीदों के परिजन भावुक हुए बिना नहीं रह पाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST