वीर तेजाजी धाम के लिए रवाना हुई यात्रा, बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग हुए शामिल - Rajasthan Hindi news
Published : Sep 26, 2023, 6:27 PM IST
डीडवाना-कुचामन. कुचामनसिटी से सुरसुरा स्थित वीर तेजाजी धाम के लिए मंगलवार को पद यात्रा निकाली गई. बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान पहने यात्रा में शामिल हुए. जाट समाज के तत्वाधान में निकलने वाली यात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनों और समाजों की ओर से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. तेजाजी धाम के लिए शहर के तेजा सर्किल से जुलूस रवाना हुआ, जो दोपहर 1 बजे मेगा हाईवे पर पहुंचा. इस यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. इस यात्रा में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, भाजपा से पूर्व विधायक विजयसिंह, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.