Hindu new Year : हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत, नारी शक्ति का दिखा नजारा - हनुमान चालीसा के पाठ के साथ शोभायात्रा की शुरुआत
झालावाड़ शहर में गत वर्ष की भांति भी इस वर्ष चैत्र नवरात्र नव संवत्सर पर भारतीय नववर्ष के स्वागत में बुधवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों की झांकियों के साथ हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान वृंदावन, मथुरा से आई रासलीला मंडली की प्रस्तुति और नासिक के ढोल ने समा बांध दिया. शहर के प्रमुख चौराहों पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. शोभायात्रा में इस बार नारी शक्ति को भी खास महत्व दिया गया, जिसके तहत शोभायात्रा की बागडोर दुपहिया वाहन पर सवार केसरिया साफे में सजी महिलाओं और किशोरियों ने संभाली. शोभा यात्रा का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ के साथ प्रताप चौक से हुआ, जो शहर के मंगलपुरा, बस स्टैंड, मोटर गैराज, बड़ा बाजार होते हुए गढ़ गणेश मंदिर पहुंचेगी. संत झंकार ईश्वर जी महाराज की मौजूदगी में महाआरती और आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा का समापन होगा.