राजस्थान

rajasthan

Prakash Utsav of Gurunanak Devji

ETV Bharat / videos

मकराना में धूमधाम से मना गुरुनानक देवजी का प्रकाशोत्सव, 60 फीट ऊंचे निशान साहब का बदला चोला - गुरुनानक देवजी की 554वीं जयंती

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 4:29 PM IST

नागौर. जिले के मकराना शहर में सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देवजी की 554वीं जयंती को प्रकाशोत्सव के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर स्थानीय बाइपास रोड स्थित गुरूद्वारा की भव्य सजावट की गई. वहीं, गुरूद्वारा के सेवादार बाबा ईशर सिंह के सानिध्य में 60 फीट ऊंचे निशान साहब का चोला बदलने के साथ ही गुरूवाणी पाठ और भजन कीर्तन किया गया. हालांकि, इससे पहले सुख समुदाय के लोगों ने सामूहिक प्रार्थना की और बाद में सेवादारों ने लगभग एक घंटे की अवधि में निशान साहब का चोला बदलने का काम किया. वहीं, इस मौके पर लंगर की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें शहर के सैंकड़ों लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details