राजस्थान

rajasthan

पुलिस लाइन में पत्थरबाजी

ETV Bharat / videos

पुलिस लाइन में पत्थरबाजी !, क्यों पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे पर बरसाए पत्थर ?, देखिए वीडियो - Banswara police line

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2024, 6:17 PM IST

बांसवाड़ा. पुलिस लाइन में बुधवार एक अनोखा अभ्यास किया गया, यह था पत्थरबाजी का अभ्यास. पुलिस लाइन में हुए इस अभ्यास में पत्थरबाजी करने वाले भी पुलिस वाले थे और बचाव करने वाले भी पुलिस वाले. इन पुलिस वालों की पत्थरबाजी को देख रहे थे, वहां पर मौजूद तमाम अधिकारी. बांसवाड़ा एडिशनल एसपी कान सिंह भाटी ने बताया कि कई बार ऐसी स्थिति होती है कि हंगामा होने पर पुलिस को बचाव करना पड़ता है, इसीलिए नए रिक्रूट्स को ऐसी स्थिति से अवगत कराना और पुराने पुलिसकर्मियों को अभ्यास कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी थाना अधिकारी व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि जब भी कहीं हालात बिगड़ते हैं तो लोग पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं. यह पथराव बेहद घातक साबित होता है, क्योंकि इस तरह के पथराव में कई बार पुलिस जवान गंभीर घायल हो जाते हैं और यदि पुलिस जवाब में कोई बड़ी कार्रवाई करती है, तो पुलिस पर सवाल उठने लगते हैं. इसीलिए बांसवाड़ा के तमाम पुलिस जवानों को इसका अभ्यास कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details