Policeman kicks Old Lady: पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को मारी लात, Video वायरल - पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग महिला को मारी लात
पाली जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पुलिसकर्मी की हनक और बेटे को बचाने की जुगत में पुलिस स्टेशन के बाहर बैठी बुजुर्ग के बीच की कहासुनी है. कुछ देर बाद हेड कांस्टेबल उमराव महिला को लात मारता है (Policeman kicks Old Lady). घटना जिले के जैतारण उपखंड के आनंदपुर कालू थाना स्थित बलाड़ा गांव की है. दरअसल, चामुंडा देवी नाम की बुजुर्ग का बेटा चौकी में बंद यहीं पर अस्थायी पुलिस चौकी में तैनात एक हेड कांस्टेबल चौकी के बाहर बैठी बुजुर्ग को थाने के गेट से हटने को कहता है. महिला नहीं हटती है फिर वो वर्दी का रौब झाड़ लात चला देता है. इस वायरल वीडियो की सत्यता की ईटीवी भारत कोई पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST