कांग्रेस नेता के स्वागत में बज रहे डीजे को पुलिस ने किया जब्त, फिर छोड़ा...देखें वीडियो - Rajasthan Hindi news
Published : Oct 10, 2023, 10:22 PM IST
नागौर.जिले में कांग्रेस नेता व वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रिछपाल मिर्धा के स्वागत के लिए बज रहे डीजे को जब्त करने की कार्रवाई करना पुलिस को भारी पड़ गया. पुलिस की ओर से डीजे को जब्त करने के दौरान विधायक विजयपाल मिर्धा ने विरोध किया. साथ ही समर्थकों ने भी हंगामा कर दिया. इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आई और डीजे को छोड़ दिया गया. हालांकि, इस पूरी घटनाक्रम पर पुलिस अधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं बोल रही है. जानकारी के मुताबिक वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनने पर रिछपाल मिर्धा के स्वागत का कार्यक्रम नागौर के कांग्रेस कार्यालय में रखा गया था. यहां रिछपाल मिर्धा के स्वागत के लिए दो डीजे बज रहे थे. इस दौरान आचार संहिता की पालना करवाते हुए पुलिस ने डीजे जब्त कर लिया. इस पर विधायक विजयपाल मिर्धा ने कार्रवाई का विरोध किया. साथ ही कुछ देर बाद रिछपाल मिर्धा भी कांग्रेस कार्यालय से बाहर आ गए. दोनों पिता-पुत्र ने प्रोबेशनर आरपीएस से थोड़ी देर बहस भी की. इस बीच समर्थकों ने भी हंगामा कर दिया, जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई और दोनों डीजे को छोड़ दिया. इसके बाद एक डीजे को बजाया गया. साथ ही डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा समर्थकों के साथ डीजे पर बज रहे गानों पर नाचे भी.