राजस्थान

rajasthan

Police constable kept abusing drunk in Kota

ETV Bharat / videos

शराब के नशे में गालियां देता रहा पुलिस का जवान, घंटे भर जाम में फंसी रही एंबुलेंस, देखें VIDEO - Police constable kept abusing drunk in Kota

By

Published : Apr 21, 2023, 11:31 PM IST

कोटा. नेशनल हाईवे 52 पर दरानाल में गुरुवार रात को जाम लग गया, जिसे सुचारू कराने के लिए हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान वन वे का जाम सुचारू कराने के बाद कुछ वाहन चालकों ने पुलिस के एक जवान पर 500 रुपए मांगने का आरोप लगाया. साथ ही जवान के शराब के नशे में राहगीरों से गाली गलौच करने का आरोप भी लगाया. वहीं, कुछ राहगीरों ने पूरे वाकया का वीडिया बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं इस मामले की राहगीरों ने मोंडक और कोटा ग्रामीण कंट्रोल रूम में शिकायत भी की. इसके बाद भी जवान हाईवे पर डटा रहा और वाहनों को वहां से नहीं जाने दिया. राहगीर रमेश शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस जवान गाली गलौच कर रहा था. जाम खुलने के बाद भी पुलिस जवान ने वाहनों को आगे नहीं बढ़ने दिया. कतार में एक एंबुलेंस भी फंसी थी. पुलिस को एंबुलेंस फंसने की जानकारी दी गई तो पुलिसकर्मी ने कहा कि ऐसी एंबुलेंस तो रोजाना ही फंसती है. वहीं, राहगीरों का आरोप है कि पैसे लेने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने आगे फोन कर जाम खुलने के लिए बोला. इस पूरे मामले में रामगंज मंडी के डीएसपी कैलाश जिंदल ने कहा कि फिलहाल लिखित में शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो मिला है. ऐसे में उन्होंने मोंडक थानाधिकारी को इसकी जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, मामले में सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details