जोधपुर में भारी बारिश, दुपहिया वाहन के साथ चालक भी बहा - Whether in Jodhpur
जोधपुर.जिले में शुक्रवार को भारी बारिश हुई. रात करीब 8:30 बजे शहर में शुरू हुआ बारिश का दौर 10 बजे तक जारी रहा. इस दौरान मूसलाधार बारिश ने सड़कों को पानी से पाट दिया. सबसे ज्यादा भीतरी शहर में हालत खराब हुई. यहां की तंग गलियों और सड़कों पर पानी काफी तेज गति से बहने लगा. दर्जनों वाहन इस पानी में बह गए. फुलेराव की घाटी क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति भी दुपहिया वाहन के साथ बहता हुआ नजर आया. इसके अलावा बीच गली में फंसे वाहन चालक से बहता हुआ स्कूटर जा भिड़ा. रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश के दौरान कई लोग रास्ते में फंस गए, शहर की जीरा मंडी में भारी मात्रा में जीरा पानी में बह गया.