राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

सुर बहार में बिखरे सूफी के रंग, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध - सुर बहार में बिखरे सूफी के रंग

By

Published : Nov 27, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी की और से आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय सुगम संगीत समारोह सुर बहार कार्यक्रम (Sur bahar Utsav in Jodhpur) का आगाज़ (Sur bahar Utsav in Jodhpur) शनिवार शाम मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. तीन दिवसीय समारोह में जोधपुर में देश भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि जोधपुर के संगीत प्रेमी श्रोताओं के समक्ष पहले दिन सूफी संगीत की विश्व में धाक जमाने वाली गायिका ममता जोशी ने अपने सुरों का रंग जमाया. ममता जोशी ने एक के बाद एक सूफी कलाम पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया. अकादमी अध्यक्ष ने बताया कि रविवार को महान गजल व मांड गायक अली-गनी बंधु अपनी प्रस्तुतियां देंगे. तीनों दिन निशुल्क प्रवेश रखा गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details