Udaipur Unique Holi: देखें उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध बारूदी होली, 500 साल से है परम्परा - राजस्थान में कहां और क्यों खेलते हैं बारूद की होली
दक्षिणी राजस्थान स्थित उदयपुर जिले के इस गांव में होली गुलाल से नहीं बल्कि बारूद से खेली गई. लगभग 500 सालों से चली आ रही परंपरा का बुधवार को पूरे शाही ठाठ बाट के साथ निर्वहन किया गया. उदयपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर मेनार गांव में होली के दूसरे दिन जमराबीज में भव्य आतिशबाजी और हवाई फायर देखने को मिले. इस दौरान धांय-धांय करती बंदूकें, चौतरफा गोली बारूद की गूंज सुनाई दी. ऐसा लगा शायद हम होली की नहीं दीवाली की बात कर रहे हैं .यह जोश उत्साह यहां की होली की परंपरा नहीं बल्कि एक ऐतिहासिक महत्व को अपने अंदर समेटे हुए हैं. इस गांव के लोगों ने मुगलों को शिकस्त देने और मुगलों को दांतो तले लोहे के चने चबाने को मजबूर करने के लिए विजय पर्व मनाया था तभी से आज तक सिलसिला जारी है. आज भी लोग अपने गांवों में बारूद के साथ होली खेलते हुए अपने पुरखों की शहादत और कुर्बानी की शौर्य गाथाओं का बखान करते हुए थकते नहीं हैं.
TAGGED:
Udaipur