राजस्थान

rajasthan

Passenger falling from train at Jaipur

ETV Bharat / videos

ट्रेन से उतरते समय गिरा यात्री, RPF जवान ने दौड़कर बचाई जान, देखें VIDEO - जयपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 19, 2023, 10:55 PM IST

जयपुर.जयपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान ने दौड़कर यात्री की जान बचाई. ये पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया गया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय यात्री अचानक गिर गया, लेकिन ऐन वक्त पर वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान दिनेश ने यात्री को देख लिया और उसे दौड़कर बचाया. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि यात्री दिल्ली जाने के लिए गलत ट्रेन में सवार हो गया था. यात्री की शिनाख्त विकास कुमावत के रूप में हुई है, जो जयपुर के बगरू का रहने वाला है. बताया गया कि शनिवार रात करीब 12:56 बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान यात्री गलती से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया. वहीं, जब यात्री को पता चला कि वह गलत ट्रेन में चढ़ गया है तो वो चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगा. इसी क्रम उसका संतुलन बिगड़ गया और वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गिरा. हालांकि, ऐन वक्त पर प्लेटफार्म पर खड़े आरपीएफ के जवान ने सतर्कता दिखाते हुए यात्री को खींचकर प्लेटफार्म की ओर लाया. इधर, जयपुर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे सुरक्षा बल के जवान दिनेश की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details