बूंदी में सड़क पर दिखा पैंथर, दहाड़ से गूंजा इलाका
Published : Dec 21, 2023, 9:05 AM IST
एक ओर जहां आज कल बूंदी के जंगल बाघ-बघेरों की दहाड से गुजायमान हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले हाइवे भी पैंथर की दहाड़ से गूंज उठा. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से लगे बूंदी टनल के बाहर हाइवे पर एक पैंथर बीच ओवरब्रीज के लिंक रोड पर बैठा हुआ दिखाई दिया, जिसे देखकर वाहन चालक अचंभित होकर वहीं ठहर गए. इनमें से कुछ ने पैंथर का वीडियो भी अपने मोबाइल में कैद कर लिया. एक वाहन चालक द्वारा बनाई गई वीडियो में पैंथर बीच सड़क पर बैठे दहाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. सामने से बाइक चालक भी आता नजर आ रहा हैं, जो पैंथर को देख कर कुछ देर रूकता है और वापस गाड़ी को घुमाता हुआ दिख रहा है. उपवन संरक्षक कोर ने भी वीडियो की पुष्टि की है. आरवीटीआर के उपवन संरक्षक कोर संजीव शर्मा ने बताया कि बूंदी में फैली अरावली की पहाडिय़ां पैंथर के प्राकृतिक आवास हैं. यहां पैंथर के प्राकृतिक भोजन वाले जानवर सांभर, नील गाय, कुत्ते, बिल्लियां आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. वहीं, भेड़-बकरियां भी इसका पसंदीदा भोजन हैं. कई बार पैंथर या अन्य जीव इनके चलते भी जंगल के समीप क्षेत्रों में आ जाते हैं. हालांकि, अभी तक जिले में पैंथर के द्वारा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन जंगल के समीप के गांवों और क्षेत्रों में भेड़-बकरियों के शिकार की घटनाएं आमतौर पर घटती रहती हें.