यहां अचानक सामने आ गया पैंथर और थम गई राहगीरों की सांसें.... - कोटा में रोड पर दिखा पैंथर
कोटा में पैंथर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में रावतभाटा रोड का बताया जा रहा ( Panther Viral Video in Kota) है. हालांकि, वन विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन वीडियो कि जिस तरह की लोकेशन है, वह कोटा से रावतभाटा सड़क मार्ग के जैसी है. साथ ही बड़ी संख्या में पैंथर भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में हैं. यह वीडियो एक वाहन चालक ने बनाया है. जिसमें सामने की तरफ से भी गाड़ी आ रही है और पैंथर सड़क किनारे से होता हुआ जंगल में जा रहा है. हालांकि, पैंथर वाहन चालक की तरफ रुक कर देखता भी है, जिसके बाद वह सहम जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST