हमलावर पैंथर को किया ट्रेंकुलाइज, पिंजरे में कैद कर भेजा जयपुर - Rajasthan Hindi news
Published : Aug 22, 2023, 11:02 PM IST
विराटनगर (कोटपूतली).विराटनगर के बागावास चौरासी गांव स्थित खेत में मवेशियों को चारा खिलाते समय मां-बेटी पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया. हमले में मां-बेटी घायल हो गईं. सूचना पर पुलिसकर्मी और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जयपुर से आई टीम ने ट्रेंकुलाइज कर पैंथर को काबू में किया और पिंजरे में कैद कर जयपुर जू ले गए. उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया ने बताया कि राजू देवी अपनी 16 वर्षीय बेटी प्रियंका के साथ बागावास चौरासी गांव में खेत में बने बड़े में बंधे मवेशियों को चारा डाल रही थी. इसी दौरान एक पैंथर ने उन पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के आने पर पैंथर खेतो में भाग गया.