Panther Rescued In Chittorgarh: कुएं में गिरे पैंथर को रेस्क्यू करने में बड़े तिकड़म लगाए गए! देखें वीडियो - Panther rescued by Chittorgarh forest team
चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना क्षेत्र स्थित राडा बावजी नाका के पास कुएं में गिरे पैंथर को सफलता के साथ बाहर निकाला (Panther Rescue Operation in Chittorgarh) गया. वन विभाग की टीम ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला शुक्रवार तड़के उसे कुएं से बाहर निकाल जंगल में छोड़ दिया. देर शाम विभाग को पैंथर के कुएं में गिरे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर भेजी (Panther rescued by Chittorgarh forest team) गई. रात होने की वजह से काफी अंधेरा था इसलिए कर्मचारियों को काफी दिक्कतें आईं. उप वन संरक्षक जाट के अनुसार पैंथर कुएं की मोटर के पाइप से लटका हुआ था. ऐसे में पहले एक खाट को नीचे उतारा गया तो पैंथर उस पर बैठ गया लेकिन उसे खुले में निकालना खतरे से खाली नहीं था. ऐसे में एक सीढ़ी लगाई गई. खूंखार जानवर ने उस पर चढ़ने का असफल प्रयास किया. अंततः एक पिंजरा कुएं में उतारा गया. जैसे ही पिंजरा नीचे पहुंचा पैंथर लपक कर उसमें घुस गया. इस बीच वन विभाग की टीम ने लॉक लगा दिया और उसे बाहर निकाला. पिंजरे सहित तेंदुए को बस्सी सेंचुरी के पास ले जाया गया जहां उसे छोड़ दिया गया. डीएफओ के अनुसार पैंथर 6 से 7 साल का था और शारीरिक रूप से पूर्णता स्वस्थ था. कुएं के आसपास काफी झाड़ियां थी, संभवत शिकार के प्रयास में वह कुएं में जा गिरा. गुरुवार शाम जब खेत मालिक ने कुएं में हलचल देखी तो विभाग को सूचना दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST