Panther Spotted in Bassi : सूर्या सिटी में 2 पैंथर का मूवमेंट, लोगों में दहशत का माहौल - Rajasthan Hindi news
बस्सी (जयपुर).आगरा रोड स्थित सूर्या सिटी में 22 अप्रैल को पैंथर का मूवमेंट देखा गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार सिल्वन पार्क के जंगल से निकलकर आए पैंथर ने गाय के दो बछड़ों को अपना शिकार बना लिया है. घटना स्थल के आसपास पैंथर के पदचिन्ह दिखाई दिए हैं. जब लोगों ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो गली में एक पैंथर घूमता हुआ नजर आया. स्थानीय लोगों ने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने भी पैंथर के होने की पुष्टि की है. इस घटना को लेकर लोगों में दशहत का माहौल है. क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वितीय भगवान सहाय चौधरी ने बताया कि सूर्या सिटी में पैंथर के घुसने की पुष्टि हुई है. पैंथर को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया है. साथ ही पिंजरे भी रखवाए गए हैं. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.