आतंक मचाने वाला पैंथर हुआ पिंजरे में कैद, देखें वीडियो - पैंथर की दहाड़
Published : Sep 21, 2023, 2:02 PM IST
उदयपुर.जिले के बड़ी गांव में पिछले कई दिनों से एक पैंथर गाय और बछड़ों को अपना शिकार बना रहा था. इससे स्थानीय लोग बहुत परेशान थे. ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग से की गई. वहीं, गुरुवार सुबह वन विभाग ने पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ लिया. इधर, पैंथर के पिंजरे में कैद होने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. साथ ही मौके पर पैंथर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी आई, जिन्होंने पिंजरे में कैद पैंथर का वीडियो भी बनाया. वीडियो में आप पैंथर की दहाड़ सुन सकते हैं. वहीं, अब वन विभाग की टीम पैंथर को जंगल में छोड़ने की तैयारी कर रही है.