राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

27 नक्षत्रों में सबसे श्रेष्ठ पुष्य नक्षत्र पर भगवान गणेश का किया गया पंचामृत अभिषेक - pushya nakshatra in jaipur

By

Published : Dec 12, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र योग को कुल 27 नक्षत्रों में सबसे श्रेष्ठ और उत्तम माना गया है. सोमवार को पुष्य नक्षत्र के विशेष और शुभ योग पर जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Moti Dungri Ganesh Temple) में भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया. साथ ही भगवान श्री गणेश को 1008 मोदक अर्पित किए गए. छोटीकाशी में पुष्य नक्षत्र पर शहर के गणेश मंदिरों में भगवान गणेश की मनुहार होती रही है. मंदिरों में अथर्व शीर्ष के पाठों से प्रथम पूज्य श्रीगणेश को मोदक अर्पित किए भक्तों ने गणपति स्त्रोत, गणपति अष्टोत्तरशत नामावली पाठों से भगवान गणेश की विशेष पूजा की. मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणेश का 251 किलो दूध, 21 किलो बुरा, 21 किलो दही, 21 किलो गन्ने का रस, 11 किलो शहद, 11 किलो घी से पंचामृत अभिषेक किया गया. साथ ही गुलाब, खस और केवड़े के इत्र से भी अभिषेक कर भगवान श्री गणेश के 1008 मोदक अर्पित किए. इस दौरान भगवान गणेश के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. वहीं मोदकों की झांकी के बाद इन्हें प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details